Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, रिकॉर्ड तोड़ 2 लाख लोगों ने किये दर्शन
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है. अब तक रिकॉर्ड तोड़ 2 लाख लोग मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. सुरक्षा बलों द्वारा लोगों को अंदर जाने का रास्ता दिया जा रहा है लेकिन भीड़ बेकाबू हो रही है और लोग धक्का-मुक्की कर अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं. सुरक्षा बलों और लोगों के बीच गतिरोध बना हुआ है. मौजूदा स्थिति के मुताबिक, दर्शन के लिए आए लोगों का कहना है कि राम लला की 10 सेकेंड की एक झलक पाने में कुल डेढ़ से दो घंटे का समय लग जाता है.