गंडक नदी से निकल रिहायशी इलाके में पहुंचा मगरमच्छ का बच्चा, युवाओं ने सुरक्षित छोड़ा
वाल्मीकिनगर के गोल चौक स्थित कॉलोनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गंडक नदी से निकलकर एक मगरमच्छ का बच्चा रिहायशी इलाके में पहुंच गया. रात के समय कुंदन कुमार, प्रेम कुमार और उनके दोस्तों ने सड़क पर सैर करते हुए मगरमच्छ के बच्चे को देखा. उन्होंने इसका वीडियो बनाया और कुछ समय तक उसके साथ मजाक करते रहे. वीडियो में लोग मजाक में पूछते नजर आए कि मगरमच्छ का बच्चा मुंह खोलकर काटने की कोशिश कर रहा है या कुछ खाने पीने का सामान मांग रहा है. बाद में युवाओं ने मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ दिया. इस घटना ने वाल्मीकिनगर में सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर ध्यान आकर्षित किया है.