बगहा में बारिश से तबाही, जलजमाव से सरकारी कार्यालय और घरों में फैली गंदगी
पश्चिम चम्पारण: एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने बगहा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के दर्जनभर वार्डों को झील में बदल दिया है. एसपी ऑफिस, जेल, और शिक्षा विभाग के कार्यालय समेत कई सरकारी संस्थान जलमग्न हो गए हैं. खराब ड्रेनेज सिस्टम ने नगर प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है, जिससे जलजमाव और घरों में पानी भरने से बीमारियों के संक्रमण की आशंका बढ़ गई है. पटखौली, नारायणापुर, गंडक कॉलोनी, नरईपुर, डुमवलिया और शास्त्रीनगर जैसे पॉश इलाकों में लोग घुटनों तक पानी में चलने को मजबूर हैं. पुलिस मुख्यालय भी पानी में डूबा हुआ है, जिससे महिला पुलिस अधिकारी और आम लोग कपड़े उठाकर आ-जा रहे हैं. डुमवलिया और नरईपुर के घरों में पानी घुसने से तबाही मची है. नगर पालिका परिषद के अधिकारी हालात को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे शहरवासियों का जीवन कठिन हो गया है.