महिला ने साइकिल चोर को 1 किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ा, गमछे से बांध घसीटते हुए ले गई थाना
बगहा: रामनगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार में एक साहसी महिला ने साइकिल चोर को करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ाकर पकड़ा. महिला अपने छोटे बेटे के साथ खरीदारी करने गई थी, जब चोर उनकी साइकिल लेकर भागने लगा. महिला ने हिम्मत नहीं हारी और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए चोर को गमछे में बांधकर घसीटते हुए सीधे रामनगर थाना ले गई. पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. महिला के इस साहस की इलाके में खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि पकड़ा गया व्यक्ति पेशेवर चोर है और पहले भी कई साइकिल चुरा चुका है.