`जब तक प्राण रहेंगे, सनातन और राम नाम का झंडा गाड़ कर रहेंगे`: बागेश्वर बाबा Dhirendra Shastri
Dhirendra Shastri News: धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के कटनी में एक आश्रम पहुंचे जहां उन्हें एक 'दिव्य दरबार' का भूमि पूजन करना था. अपने अनुयायियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पैम्फलेट तो सिर्फ एक बहाना है. वास्तविकता भारत के हिंदुओं को जगाने की है. उन्होंने क्रिसमस त्योहार को लेकर भी बयान दिया. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर क्रिसमस से जुड़े अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि वे (ईसाई) दो प्रतिशत हैं, जब वे रामनवमी नहीं मना सकते, तो हममें से 98 प्रतिशत लोग क्रिसमस क्यों मनाएं?