गया में प्रवचन के दौरान बोले बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री, कहा- `हवस का पुजारी हो सकता है तो हवस का मौलवी क्यों नहीं`
सौरभ झा Tue, 01 Oct 2024-9:55 pm,
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri iN Gaya: बोधगया में प्रवचन के दौरान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म के प्रति लोगों के नजरिए पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सनातनी अक्सर अपने संतों और मंदिरों का मजाक उड़ाते हैं, जबकि अन्य धर्मों के लोग ऐसा नहीं करते. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वे कभी भी अपने मौलवियों की बेइज्जती नहीं करते, जबकि सनातनी ऐसा करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने एक विवादित बयान में कहा, "अगर हवस का पुजारी हो सकता है तो हवस का मौलवी क्यों नहीं हो सकता?" उनके इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया. शास्त्री ने आगे कहा कि समाज में शब्दों के माध्यम से लोगों का दिमाग प्रायोजित तरीके से बदला जा रहा है, जिससे आज श्राद्ध जैसे धार्मिक कर्मकांडों का भी मजाक बन रहा है.