Bihar Flood: सीतामढ़ी में बागमती नदी का तटबंध टूटा, इलाके में बाढ़ का कहर, प्रशासन ने जारी किए बचाव निर्देश
सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड के मधकौल गांव में बागमती नदी का तटबंध टूटने से इलाके में अफरातफरी मच गई है. तटबंध टूटने के कारण आसपास के गांवों में तेजी से पानी फैल रहा है, जिससे लोगों में दहशत है. प्रशासन की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है. बिहार में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश और नेपाल की ओर से छोड़े गए पानी के कारण गंडक, कोसी, और बागमती जैसी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. कोसी बराज से 6 लाख क्यूसिक और वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 5.5 लाख क्यूसिक से अधिक पानी छोड़े जाने से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.