दरभंगा में उपद्रव के बाद सोशल साइट्स पर रोक, गृह विभाग ने जारी किया पत्र
दरभंगा जिले के भालपट्टी ओपी थाना क्षेत्र के तारासराय मुरिया माली टोला में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद इलाके में तनाव है. हालांकि, जिला प्रशासन ने अभी भी इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है. सदर डीएसपी अमित कुमार खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं. बताया जाता है कि जिला पुलिस ने पूरी रात छापेमारी कर करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.