चार कमरों में कक्षा 8 तक का स्कूल, टपकती छत और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में होती है पढ़ाई
मसौढ़ी, धनरुआ प्रखंड के बासुदेव मध्य विद्यालय में शिक्षा की स्थिति चिंताजनक है. इस स्कूल में कक्षा 8 तक की पढ़ाई केवल चार कमरों में होती है, जहां एक कमरे में दो क्लास के बच्चे पढ़ते हैं. बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है क्योंकि बांस बल्ले और खपरैल से बने कमरों की छत से पानी टपकता है. बच्चों को टपकते पानी के बीच पढ़ाई करनी पड़ती है, जबकि कमरों में अंधेरा रहता है. बिजली की समस्या होने पर शिक्षकों को मोबाइल टॉर्च की रौशनी में पढ़ाई करानी पड़ती है. शिक्षकों और बच्चों के अनुसार, इन कठिन परिस्थितियों में किसी तरह पढ़ाई का काम जारी रहता है.