Beauty Mehta ने खेसारी लाल यादव के गाने `लटक जईबS` पर मचाया धमाल, स्टेज शो का वीडियो वायरल
भोजपुरी ऑर्केस्ट्रा क्वीन ब्यूटी मेहता ने खेसारी लाल यादव के लोकप्रिय गाने 'लटक जईबS' पर अपने जबरदस्त ठुमकों से स्टेज पर आग लगा दी. हाल ही में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ब्यूटी मेहता के शानदार डांस मूव्स और एनर्जी ने फैंस का दिल जीत लिया. स्टेज शो में उनकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक जुटे थे. खेसारी लाल यादव के इस हिट गाने पर ब्यूटी ने अपने अनोखे अंदाज से शो में चार चांद लगा दिए.