Bihar Politics: बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी मां हिना शहाब RJD में शामिल

सौरभ झा Oct 27, 2024, 20:08 PM IST

Mohammad Shahabuddin Son Join RJD: बिहार में उपचुनाव से पहले बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला है. बाहुबली नेता रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी मां हिना शहाब आरजेडी में शामिल हो गए. पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर दोनों को सदस्यता दिलाई. इस मौके पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे. आरजेडी का यह कदम आगामी 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले मुस्लिम-यादव वोट बैंक को मजबूती देने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. बिहार में मुस्लिम वोट बैंक का महत्व और तेजस्वी यादव की परंपरागत वोट बैंक को एकजुट रखने की कोशिश से आरजेडी को लाभ मिलने की उम्मीद है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link