केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर हमला, पश्चिम बंगाल को बताया ‘हिंसा की राजधानी’
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव के दौरान हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल अब हिंसा की राजधानी बन चुका है और ममता बनर्जी की सरकार कानून को अपनी जेब में रखकर चलती है. सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केवल एक विशेष समुदाय के हित में काम करती है. उन्होंने यहां तक कहा कि पश्चिम बंगाल का भविष्य ऐसा है कि वह बांग्लादेश में परिवर्तित हो सकता है. इडी के रेड पर सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं.