VIDEO: बेगूसराय में भीड़ के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, बेरहमी से की पिटाई
बेगूसराय: नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित जिला परिषद मार्केट में एक बार फिर भीड़ तंत्र का क्रूर चेहरा सामने आया. रविवार रात एक युवक को बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर भीड़ ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. गुस्साई भीड़ ने युवक का हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से पीटा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह युवक पहले भी बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले गई. फिलहाल पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के लिखित आवेदन पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.