Begusarai News: बीच सड़क पर युवक ने मां-बेटी की कर दी पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग
Begusarai News: बेगूसराय में बीच सड़क पर मां और बेटी की दो युवक ने जमकर पिटाई कर दी. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान चौक के समीप बताया जा रहा है. युवती की मां प्रीतम ने बताया कि बिट्टू और अविनाश नामक लड़का जबरन मेरे पुत्री से बातचीत करता था और जबरन शादी करने की बात कहता था. तभी इसका विरोध मेरे पुत्री और मेरे द्वारा किया गया. तो इसी से नाराज होकर दोनों युवक आए और जमकर पिटाई करने लगे. उन्होंने बताया है कि इससे पहले भी मारपीट की थी और जबरन मेरे पुत्री से शादी करना चाहता है. फिलहाल मां और बेटी की पिटाई का चर्चा लोगों के बीच बनी हुई है. वही पीड़ित महिला ने दोनों युवक के खिलाफ नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. देखें पूरा वीडियो.