Bettiah: सैकड़ों एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद, किसानों की टूटी कमर
बेतिया: बाढ़ की तबाही से बेतिया के किसानों का हाल बेहाल हो गया है. सैकड़ों एकड़ गन्ने की फसल पानी में डूब गई है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर भारी असर पड़ा है. यह नगदी फसल किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस पर उनकी सालभर की आय निर्भर रहती है. बाढ़ के कारण गन्ने की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. चौमुखा पंचायत से ग्राउंड जीरो पर रिपोर्टिंग करते हुए संवाददाता धनंजय द्विवेदी ने किसानों की पीड़ा को साझा किया. अब यह फसल केवल मवेशियों के चारे के रूप में उपयोग हो सकेगी, जिससे किसानों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. इस फसल की बर्बादी से किसानों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और शादी-विवाह जैसे महत्वपूर्ण कामों पर भी असर पड़ेगा.