बाढ़ में बहकर आया 10 फुट का अजगर, ग्रामीणों में अफरा-तफरी
बेतिया से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां बाढ़ के पानी में बहकर एक 10 फुट का अजगर रिहायशी इलाके में पहुंच गया. यह घटना योगापट्टी के बासौपट्टी पंचायत के रुदलपुर गांव में हुई. तूफानी अंसारी के घर के पीछे जब ग्रामीणों ने अजगर को देखा, तो अफरा-तफरी मच गई. गांव के लोगों ने तुरंत मिलकर इस अजगर को रेस्क्यू किया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. बाढ़ के कारण सांप और अन्य जंगली जानवर भी अपने स्थानों से निकलकर मानव बस्तियों में पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय बढ़ गई है.