Bettiah News: गंडक नदी का सितम, अपने हाथों अपना घर तोड़ने को मजबूर लोग
Bettiah Gandak River News: बेतिया से बड़ी खबर है जंहा योगापट्टी के सिसवा मंगलपुर में गंड़क नदी भीषण कटाव कर रही है. सिसवा गांव के लोग अपने पक्के मकानों को तोड़ रहें हैं. गंड़क नदी के जलस्तर में कमी होने से गंड़क नदी रौद्र रूप धारण कर ली है. नदी सिसवा गांव के नजदीक पहुंच गई है. लोग अपने-अपने मकानों को तोड़ पलायन कर रहें है. हैरत की बात यह है की ग्रामीणों ने लगातार संबंधित पदाधिकारियों को लिखित शिकायत किया, लेकिन कोई पदाधिकारी ग्रामीणों के दुख-दर्द को देखने आज तक नहीं पहुंचे हैं. गंड़क नदी के रौद्र रूप से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है.