Bettiah News: सीएम के स्वागत में सुरक्षा की बड़ी चूक, आधा दर्जन कार्यकर्ता गिरे
बेतिया के मझौलिया के शिकारपुर में मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाइन में खड़े कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होने से आधा दर्जन कार्यकर्ता गिर गए. यह हादसा तब हुआ जब सीएम के पास से गुजरते हुए लोग एक-दूसरे से टकरा गए. गनीमत रही कि कोई भी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. घटना शिकारपुर के हैलीपेड की है, जहां पुलिस प्रशासन की लापरवाही से कार्यकर्ता एकजुट हुए थे. यह पूरी स्थिति मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है. स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को बिना उचित व्यवस्था के आयोजित किया.