Bhagalpur Weather: भागलपुर में बर्फीली पछुआ हवा और बारिश से तापमान में गिरावट, सड़कों पर लॉकडाउन सा नजारा

सौरभ झा Dec 30, 2024, 18:59 PM IST

भागलपुर और पूर्वी बिहार के कई हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. पहाड़ी क्षेत्रों से चल रही बर्फीली पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट आई है. इसके साथ ही आज रिमझिम बारिश हो रही है, जिससे ठंड में और इजाफा हुआ है. बारिश और ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. सड़कों पर यातायात धीमा हो गया है और शहर में लॉकडाउन जैसा नजारा है. मजदूरों को भी काम नहीं मिल रहा है. कल जहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था, वहीं आज यह घटकर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक शीतलहर और ठंड के बढ़ने का अनुमान जताया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link