Bharat Bandh: पटना में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। Patna Lathi Charge Video
Bharat Bandh Patna Lathi Charge Video: बिहार में सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण फैसले के खिलाफ हुए 'भारत बंद' के दौरान बुधवार को कई जगहों पर प्रदर्शन हुआ. मुजफ्फरपुर, जहानाबाद और मधेपुरा में प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. राजधानी पटना में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 संगठनों ने इस बंद का आह्वान किया है. इस दौरान, कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं.