Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने स्थानीय किसानों के खेत में लगाई चौपाल, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए राहुल गांधी पुरिया पहुंचे. राहुल गांधी ने स्थानीय किसानों के खेतों में चौपाल लगाई. किसानों के साथ चौपाल में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. किसानों के भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे और जब उनकी सरकार बनेगी तो किसानों के हित में काम किया जाएगा. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि माल्या और अडानी का कर्ज माफ किया जा सकता है लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा सकता. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले.