भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी, जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
Akshara Singh: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह से मोबाइल पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. अक्षरा ने पटना के दानापुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. FIR में उन्होंने बताया कि 11 नवंबर की रात 12:20 से 12:21 के बीच उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आए, जिसमें कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए दो दिन के भीतर 50 लाख रुपये देने की धमकी दी. आरोपी ने यह भी कहा कि रकम न देने पर जान से मार दिया जाएगा. दानापुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज ने जानकारी दी कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कॉल नंबरों की गहनता से जांच कर रही है. अभिनेत्री को धमकी मिलने के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपी को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है.