भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से रंगदारी नहीं मांगी गई, ASP दानापुर ने किया खुलासा
पटना: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. ASP दानापुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साबित हुआ है कि अक्षरा सिंह से रंगदारी नहीं मांगी गई थी. उन्होंने बताया कि भोजपुर जिले के कतिरा से रणवीर सेना प्रमुख स्वर्गीय बरमेश्वर मुखिया के पोते कुंदन सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान कुंदन के मुंह से शराब की बदबू आई और ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में उसकी पुष्टि हुई. ASP ने कहा कि कुंदन सिंह का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और वह शराब के नशे में कई लोगों से बदतमीजी कर चुका है. पुलिस ने उसे शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हालांकि, रंगदारी मांगने के आरोप के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है.