`गाल पे ले लs पप्पी नया साल हो जाए हैप्पी...`, Shalinee Yadav के इस डिमांड से फैंस हुए क्रेजी, देखें वीडियो
भोजपुरी अभिनेत्री शालिनी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शालिनी एक मजेदार डिमांड करती नजर आ रही हैं, जिसमें वह कहती हैं, "गाल पे ले लs पप्पी, नया साल हो जाए हैप्पी...". शालिनी का यह अंदाज और उनकी मासूमियत फैंस को बहुत भा रही है. वीडियो में उनका आकर्षक अंदाज और फैंस से मजेदार डिमांड उनके फैंस के बीच हंसी-ठहाके का कारण बन गई है. शालिनी यादव के इस वीडियो को देखते ही उनके फैंस का क्रेज़ बढ़ गया है, और लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.