Shalini Yadav इतनी बेचैन होकर किससे मिलीं भोजपुरी क्वीन, बॉलीवुड गाने पर दिखा खास अंदाज
भोजपुरी अभिनेत्री शालिनी यादव ने सोशल मीडिया पर एक खास रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अलका याग्निक और उदित नारायण के मशहूर गाने 'कितनी बेचैन होकर' पर परफॉर्म कर रही हैं. वीडियो में शालिनी की बेचैनी और शानदार एक्सप्रेशंस को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनकी यह रील इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है और हजारों व्यूज बटोर रही है. वीडियो में शालिनी का गजब का आत्मविश्वास और गाने के बोलों के साथ उनकी सजीव अदायगी इसे और खास बना रही है.