पटना में हर्षराज हत्याकांड में भूमिहार ब्राह्मण सोशल फ्रंट ने निकाला प्रतिशोध मार्च, गिरफ्तारी की मांग की
पटना में छात्र नेता हर्ष राज हत्याकांड को लेकर राजनीतिक अपने चरम पर है और इसको लेकर जहां एक और छात्र यूनियन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है तो दूसरे और भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के नेताओं ने आज मुजफ्फरपुर के शाहिद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से सैंकड़ो की संख्या में फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने प्रतिशोध मार्च निकाला है. सरकार से मांग किया की अभिलंब इस घटना में शामिल जो भी लोग दोषी हैं उसे गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा सुनाई जाए.