Opposition Meeting Patna: 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक, बिहार में तेज हुई सियासत
नीतीश कुमार पिछले कई महीनों से लगातार विपक्षी एकता में लगे हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने तमाम विपक्षी दलों से मुलाकात भी की. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है. 12 जून को पटना में बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में लगभग सभी विपक्षी दल मौजूद रहेंगे. इस बैठक का नेतृत्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस बैठक से पहले ना केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में सियासत गर्म हो चुकी है.