बिहार विधानसभा चुनाव Nitish Kumar के नेतृत्व में लड़ेगी NDA: Samrat Choudhary
पटना: बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि 2010 के चुनाव में एनडीए ने 206 सीटें जीती थीं और इस बार का लक्ष्य 200 से अधिक सीटें जीतकर एनडीए की सरकार बनाना है. सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि बिहार ने एनडीए को मजबूत समर्थन दिया है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए लोकसभा में सेंगोल को लेकर कहा कि ये लोग संविधान विरोधी है और गुलामी के प्रतीक के चिन्ह को अपनाना चाहते हैं. गुलामी के प्रतीकों को अपनाना संविधान विरोधी है और भारत अब स्वतंत्र है. नीट पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी और स्पीडी ट्रायल के जरिए दोषियों को जल्द सजा दिलाने का प्रावधान करेगी.