बिहार BJP कार्यालय में हुई अहम समीक्षा बैठक, विनोद तावड़े और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रहे मौजूद
पटना: बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री नीरज बबलू, मंत्री नितिन नबीन, मंत्री प्रेम कुमार समेत बीजेपी कोटे के कई मंत्री शामिल हुए. बैठक के बाद नीरज बबलू ने बताया कि सभी मंत्रियों के काम और आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई. नितिन नबीन ने कहा कि सरकार और संगठन में तालमेल के साथ बिहार के विकास पर भी विचार-विमर्श हुआ. बैठक में भविष्य में राज्य के विकास के लिए बेहतर कार्ययोजनाओं पर जोर दिया गया.