Bihar Board 10th Result 2024: मधुबनी के सुमन कुमार बने तीसरे टॉपर, हासिल किये 486 अंक
Bihar Board 3rd Topper 2024: मधुबनी का लाल बना बिहार बोर्ड का थर्ड टॉपर. लदनियां प्रखंड के सिधाप गांव निवासी सुमन कुमार पूर्वे ने बिहार बोर्ड में 486 अंक हासिल किये हैं. बिहार बोर्ड का तीसरा टॉपर एक किसान परिवार से आता है. सुमन पूर्वे लदनियां प्रखंड के न्यू अपग्रेड हाई स्कूल के छात्र है. सुमन कुमार पूर्वे की सफलता की खबर मिलते ही परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने मिठाइयां बांटी. सुमन ने गणित और विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किए. सुमन कुमार पूर्वे प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. सुमन कुमार पूर्वे ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, मित्रों व अन्य लोगों को दिया.