Bihar by-election: NDA की जीत के बाद CM Nitish ने नेताओं से की मुलाकात, जीत पर जताई खुशी
CM Nitish met NDA Leaders: बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की चारों सीटों पर जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर एनडीए के नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान नीतीश कुमार ने नेताओं को जीत की बधाई दी और भविष्य में भी राज्य की जनता के विश्वास को बनाए रखने की बात की. बिहार में हुए चार सीटों पर उपचुनाव में जनता ने एनडीए पर विश्वास जताया. NDA के सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और नेताओं ने भी भविष्य में आने वाली चुनावों में भी इसी तरह की सफलता की उम्मीद जताई. इस जीत ने एनडीए गठबंधन के लिए एक नई उम्मीद और मजबूती प्रदान की है.