Bihar Caste Census: Lalu Yadav के `X` पोस्ट पर Upendra Kushwaha का जवाब
लालू यादव को जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि श्रीमान लालू जी, यह सच है कि कैंसर के इलाज के लिए कैंसर की दवा ही चाहिए. लेकिन इसका यह भी अर्थ नहीं है कि इलाज के नाम पर छाली घुम फिर कर आप और आपका परिवार खाए और बाकी लोगों को मठ्ठा भी नसीब न हो. कैंसर के इलाज के लिए प्रदेश की जनता ने आपको भी डॉक्टर की कुर्सी पर बैठाया था. तब आपकी फीस नौकरी के बदले जमीन थी न. कम से कम आप न्यायिक चरित्र की बात मत कीजिए, शोभा नहीं देता है. अगला डॉक्टर भी आपके परिवार से बाहर आपको दिखता ही नहीं है. आपके परिवार से बाहर भी बहुत बड़ी दुनिया है ,सर. पिछड़े /अति पिछड़े/दलितों की. देखें पूरी रिपोर्ट