Chhapra में चलती कार में लगी भीषण आग, जिंदा जली पत्नी तो पति ने बचाई ऐसे जान
Chhapra News:बिहार के छपरा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. छपरा में चलती कार में भीषण आग लगी. कार में भीषण आग लगने से पति के सामने ही कार में जिंदा पत्नी जल गयी. यह पूरा मामला तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 104 स्थित बगही गांव के समीप का है. घटना को लेकर बताया जाता है कि दीपक राय और उनकी पत्नी सोनी देवी अयोध्या धाम दर्शन को गए थे, लौटने के दौरान अचानक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई. उस दौरान पत्नी पिछली सीट पर सो रही थी, अचानक आग लगते ही कार लॉक हो गई और पति किसी तरह बाहर निकल आया, और पति के आंखों के सामने ही पत्नी जलकर राख हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस फायर बिग्रेड के साथ पहुंची. देखें पूरा वीडियो.