BJP नेता श्याम सुंदर शर्मा की हत्या, CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
पटना सिटी के चौक शिकारपुर इलाके में दिनदहाड़े BJP नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की हत्या ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मुन्ना शर्मा अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए निकले थे, तभी रामदेव समुदाय भवन के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गंभीर रूप से घायल मुन्ना शर्मा को तुरंत NMCH ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें तीन अपराधियों को फायरिंग करते देखा गया. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है, हालांकि इसे चैन छीनने का मामला माना जा रहा है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है.