बिहार की बेटी अंशु ने जीता गोल्ड, फिलीपींस अर्निस वर्ल्ड चैंपियनशिप में किया कमाल
पटना: बिहार की मार्शल आर्ट खिलाड़ी अंशु ने फिलीपींस में आयोजित अरनिस वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है. यह पहली बार नहीं है जब अंशु ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. 2022 में भी अंशु ने इसी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस बार फिलीपींस जाने के लिए अंशु को राज भवन से आर्थिक मदद भी मिली थी. अंशु की इस उपलब्धि पर बिहार में खुशी की लहर है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अंशु की इस सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.