अयोध्या पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, हनुमानगढ़ी और रामलला से लिया आशीर्वाद
अयोध्या: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और रामलला का आशीर्वाद लिया. उन्होंने अयोध्या को सबसे पवित्र स्थल बताते हुए कहा कि भगवान राम मां भारती के संतानों के सम्मान के प्रतीक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, जिससे राम राज्य की ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है. विजय सिन्हा ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि असुर प्रवृत्ति के लोग सनातन धर्म और संस्कृति पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने इसे रावण रूपी विचारधारा का अंत बताया और कहा कि एनडीए गठबंधन हनुमान की तरह उस विचारधारा को समाप्त करेगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार में मर्यादा और संस्कृति की रक्षा के लिए राजनीति का नया अध्याय शुरू हो चुका है.