शिक्षा विभाग का ऑफिशियल एक्स अकाउंट हुआ रिकवर, हैकर्स की पहचान में जुटा शिक्षा विभाग
बिहार के साइबर अपराधियों ने बड़े कारनामे को अंजाम दिया. देर रात उन्होंने शिक्षा विभाग की ऑफिशियल X अकाउंट को ही हैक कर लिया. हैकर्स ने अकाउंट का नाम बदलकर ether fi कर दिया. साथ ही कवर इमेज और प्रोफाइल इमेज को भी बदल डाला. जैसे ही शिक्षा विभाग को इस बात की जानकारी मिली उसके बाद शिक्षा विभाग के आईटी प्रबंधन ने पूरे मामले को देख लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद X अकाउंट को रिकवर कर लिया. देखें रिपोर्ट