Bihar flood: रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सौरभ झा Sun, 29 Sep 2024-9:23 pm,
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र की पूर्व उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने बिहार में बाढ़ की गंभीर स्थिति पर राज्य सरकार पर कड़ी आलोचना की है. रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने रवाना होने से पहले, उन्होंने राज्य सरकार पर "कुंभकर्णी नींद" में सोए रहने का आरोप लगाया. रोहिणी आचार्य ने कहा, "बाढ़ की स्थिति भयावह है, बच्चों की मृत्यु हो रही है, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है." उन्होंने बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की. बिहार के 13 से अधिक जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, और रोहिणी ने इसे लेकर राज्य सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए.