भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना, देखें पूरी पड़ताल
Lakhisarai News: लखीसराय में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. जिले के चानन प्रखंड के मलिया पंचायत के विभिन्न गांवों में नल जल योजना पदाधिकारियों व ठेकेदारों की मनमानी की भेंट चढ़ गये हैं. वार्डों में जलापूर्ति के लिए टावर भी बनाये गये हैं. कुछ वार्डों को छोड़ कर एक भी वार्ड में किसी भी परिवार की प्यास इस योजना के पानी से नहीं बुझी सकी है. जिसका ताजा उदाहरण मालिया पंचायत का वार्ड नंबर पांच है. जहां सात निश्चय योजना के तहत जलमीनार का निर्माण कराया गया है. लेकिन पिछले दो माह से नल से पानी नहीं आ रहा है. कुछ जगहों पर पाइप बिछा दिया गया है और पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. कुछ जगहों पर सड़क निर्माण के कारण पाइप कट गया है. जिसके कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. लोगों का कहना है कि सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है.