बिहार सरकार ने स्कूल से जातिसूचक शब्द हटाने का लिया फैसला, देखें दिलीप जायसवाल ने क्या कहा
बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने राज्य के स्कूलों से जातिसूचक शब्द हटाने के फैसले को समाज में समानता और एकता को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सामाजिक भेदभाव कम होगा और लोगों में एक समानता का भाव पैदा होगा. नौकरियों के सृजन के मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार, जो खुद इंजीनियर रहे हैं, नौकरी सृजन की प्रक्रिया को बखूबी समझते हैं. विपक्ष की ओर से नौकरी देने के दावों को जनता ने परख लिया है, और सच्चाई स्पष्ट हो चुकी है.