बिहार सरकार ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा तोहफा, गन्ना के सभी वैरायटी में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
बिहार सरकार ने गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है. गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में गन्ना की सभी वैरायटी की कीमतों में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. इससे उत्तम प्रभेद का मूल्य 365 रुपये, सामान्य प्रभेद का 345 रुपये और निम्न प्रभेद का मूल्य 310 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा. मंत्री ने कहा कि गन्ना उत्पादन में कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि किसानों को फायदा हो सके. गन्ना उद्योग सचिव बी. कार्तिकेय धनजी ने भी इस निर्णय का समर्थन किया. चीनी मिल मालिक दीपक यादव ने कहा कि यह कदम किसानों के हित में है और उन्होंने यूपी सरकार से भी इसी तरह का निर्णय लेने की अपील की.