बिहार में बालू और गिट्टी की होम डिलीवरी, सरकार ने शुरू किया `बालू मित्र` पोर्टल, बिचौलियों पर लगेगी रोक
सौरभ झा Thu, 01 Aug 2024-6:55 pm,
बिहार में घर बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब राज्य में बालू और गिट्टी की होम डिलीवरी शुरू की जा रही है. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा 'बालू मित्र' पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिससे लोग मोबाइल पर ऑर्डर करके बालू की डिलीवरी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे. इस सुविधा से बालू की किल्लत और ऊंची कीमतों से परेशान लोगों को राहत मिलेगी. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि इस पहल से बालू माफिया पर भी रोक लगेगी. आम आदमी ने इस पहल का स्वागत किया है, वहीं कुछ लोगों ने निष्पक्षता बनाए रखने की मांग की है. आरजेडी और कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने इसे संगठित भ्रष्टाचार का हिस्सा बताया है, जबकि कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने इसे माफिया और पुलिस के गठजोड़ पर सरकार की असफलता कहा है.