`मन मजबूत करके रखें तेजस्वी`, बिहार सरकार के मंत्री Madan Sahni ने कसा तंज
बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव किम जोंग का नाम खुद के लिए ले रहे होंगे। मदन साहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव को मन मजबूत करके रखने की जरूरत है, ताकि चार तारीख के बाद उन्हें ज्यादा दुख न झेलना पड़े. मदन साहनी ने कहा कि किम जोंग की जरूरत तेजस्वी यादव को है. एनडीए में ना नेताओं की कमी है ना नियत की कमी है. एनडीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जैसे नेता हैं.