`जो नारा दिया गया था, उसका पूरा होने का दिन`: बिहार सरकार के मंत्री Nitin Nabin का बयान
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने जी मीडिया से बातचीत में कहा जनता ने जो नारा दिया था उसका आज पूरा होने का दिन है, देश के लिए नई उम्मीदों का दिन है, नए भारत के निर्माण का दिन है और आज देश अपने सबसे लोकप्रिय नेता को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. 4 जून को जनता के नारे के साथ बीजेपी 400 पार. नितिन नवीन ने कहा जनता ने पहले भी लालू परिवार को देखा है कैसे डंडा चलाते हैं. आखिर क्यों छपरा और पाटलिपुत्र में गोलियां चली. जहां आपकी मन के अनुकूल वातावरण नहीं होगा वहां गोली बम चलाएंगे. जानिए और क्या कहा मंत्री नितिन नवीन ने.