अवैध खनन पर रोकथाम के लिए बिहार सरकार का बड़ा कदम, वाहनों की सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अवैध खनन की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. अब अवैध खनन के वाहनों की सूचना देने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. छोटे वाहनों जैसे ट्रैक्टर की सूचना देने पर 5000 रुपए और ट्रक एवं बड़े वाहनों की सूचना देने पर 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी. विजय सिन्हा ने कहा कि इस निर्णय से अवैध खनन के विरुद्ध जन जागरूकता भी फैलेगी और अवैध व्यापार पर कड़ी रोक लगेगी. इस कदम से न केवल अवैध खनन पर नियंत्रण होगा, बल्कि सूचना देने वाले नागरिकों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा. राज्य सरकार की इस पहल से अवैध खनन की गतिविधियों में कमी आने की उम्मीद है.