बिहार सरकार बनाएगी 2165 पंचायत भवन, कैबिनेट बैठक खत्म, कुल 14 एजेंडों पर लगी मुहर
कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई. कुल 14 एजेंडा पर मुहर लगी है. बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को दस हजार रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा. इंटर्नशिप पर यह राशि दी जायेगी. B tech के सातवे सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर राशि मिलेगी. बिहार सरकार ने लाई नई पॉलिसी. विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई शुल्क नही लगेगा. तीन लाख 46 हजार 777 आवेदन कर्ता को लाभ मिलेगा. परीक्षा शुल्क माफी पर कैबिनेट की मुहर. वहीं कैबिनेट का सबसे बड़ा फैसला. बिहार सरकार 2165 पंचायत भवन बनाएगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1083 और सामान्य क्षेत्र में 1082 भवन बनेंगे. कुल 6 हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 करोड़ रुपए खर्च होंगे. डिटेल्स जानने के लिए देखें वीडियो