बिहार में मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, एयरपोर्ट पर जांच और हेल्प डेस्क स्थापित
सौरभ झा Wed, 04 Sep 2024-10:45 pm,
पटना: बिहार में मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है. पटना और गया एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है, विशेष रूप से अफ्रीका और अन्य संक्रमित देशों से आने वालों की. पटना एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क और एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. यदि किसी यात्री में संक्रमण के लक्षण दिखते हैं, तो उन्हें एयरपोर्ट से सीधे NMCH रेफर किया जाएगा, जहां 10 बेड की विशेष व्यवस्था की गई है. NMCH में उनकी विस्तृत जांच की जाएगी ताकि संक्रमण की संभावना को समय रहते नियंत्रित किया जा सके.