बिहार कोकिला शारदा सिन्हा की अंतिम यात्रा शुरू, गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
लोकप्रिय लोकगायिका और पद्मश्री सम्मानित शारदा सिन्हा का आज 7 नवंबर, 2024 को पटना के गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने दी थी. बुधवार को उन्होंने बताया कि आज सुबह राजेंद्रनगर स्थित आवास से गुलबी घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शारदा सिन्हा के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान के साथ संपन्न कराने का निर्देश पटना के डीएम को दिया है और सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजेंद्रनगर आवास पर पहुंचकर शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शारदा सिन्हा के निधन से बिहार के लोक संगीत में गहरा शोक है. उनका योगदान सदा स्मरणीय रहेगा.