Bihar Land Survey: तीन महीने के लिए भूमि सर्वे स्थगित, सरकारी तैयारी की कमी असली वजह
सौरभ झा Sun, 22 Sep 2024-9:38 pm,
Bihar Land Survey: नवादा में हुए हालिया संघर्ष की असल वजह जातीय नफरत नहीं, बल्कि सरकार द्वारा बिना पूरी तैयारी के शुरू किया गया भूमि सर्वे है. बिहार में भूमि सर्वे के नाम पर शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अब लगातार विवाद और संघर्ष को जन्म दे रहा है. बिहार सरकार भूमि विवाद खत्म करने के लिए पूरे राज्य में भूमि सर्वे करा रही है. इसका उद्देश्य था जमीन के मालिकाना हक को कागजी तौर पर पुख्ता करना, ताकि सालों से चले आ रहे भूमि विवाद सुलझाए जा सकें. लेकिन इस सर्वे को लेकर तैयारी की कमी और पुराने दस्तावेजों की जटिलताएं अब इसका सबसे बड़ा रोड़ा बन गई हैं. क्या इस बढ़ती समस्याओं को देखते हुए ही, बिहार सरकार ने अब भूमि सर्वे को तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया है? देखें रिपोर्ट