बिहार के आम हुए इंटरनेशनल, कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने आम महोत्सव से न्यूजीलैंड के लिए किया रवाना
पटना के ज्ञान भवन में कृषि विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय आम महोत्सव 2024 का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री विजय चौधरी और कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे. 22 और 23 जून को आयोजित इस महोत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों से 400 से अधिक रंग-बिरंगे आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में अगात, मध्यकालीन, पिछात, संकर और बीजू किस्मों सहित अनेक प्रकार के आमों का प्रदर्शन किया गया. राज्य के आम उत्पादकों और उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है.